हरियाणा की आदमपुर सीट पर है दिलचस्प लड़ाई

  • 4:08
  • प्रकाशित: अक्टूबर 07, 2019
40 साल की Tik Tok स्टार सोनाली फोगाट के 4 लाख से भी ज़्यादा Followers हैं. अब वो चुनावी मैदान में उतर आई हैं. BJP के टिकट पर वो हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई को उनके गढ़ हिसार के आदमपुर में चुनौती दे रही हैं. पिछले 50 साल से आदमपुर में भजन लाल के परिवार के सदस्य ही जीतते आए हैं. इस सीट से कुलदीप तीन बार तो उनके पिता भजन लाल नौ बार विधायक चुने गए हैं. लेकिन फोगाट जो अपने प्रचार के दौरान रोज़ाना 7 से ज़्यादा गांवों में जा रही हैं दावा करती हैं कि इन लोगों ने जनता के लिए काम नहीं किया. इस सीट को भजनलाल के परिवार का गढ़ माना जाता है लेकिन सोनाली का कहना है कि ये सीट अमेठी की तरह है जहां से बड़े नाम चुने गए लेकिन जनता के लिए काम नहीं हुआ.

संबंधित वीडियो