Dalit Voters: आज वाल्मीकि दिवस है। पहले ये आता था और निकल जाता था। लेकिन बीते कुछ सालों में भारतीय राजनीति में दलित वोटों का जो दबदबा है, उसमें ये संभव नहीं है कि कोई राजनीतिक दल वाल्मीकि दिवस की उपेक्षा करके निकल जाए। तो आज भी तमाम राजनीतिक दल आदि कवि को याद करते नज़र आए। किसी ने एक्स पर पोस्ट किया, किसी ने मंदिर जाकर पूजा की, किसी ने पूजा करने वाले की आलोचना की। राहुल गांधी सुबह वाल्मीकि मंदिर गए तो बीजेपी ने उनकी दलित निष्ठा पर सवाल उठाया। जबकि नायब सिंह सैनी ने भी शपथ लेने से पहले वाल्मीकि मंदिर जाना ज़रूरी समझा।