Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा सत्र के दूसरे दिन आज 14 सीएजी रिपोर्ट पेश की जाएगी। इन रिपोर्ट्स को आम आदमी पार्टी की पिछली सरकार ने लंबित रखा था। इस दौरान हंगामे की भी आशंका है। जो रिपोर्ट्स पेश की जानी है उनमें शराब नीति और मुख्यमंत्री निवास में रेनोवेशन से संबंधित रिपोर्ट भी है। दिल्ली मुख्यमंत्री कार्यालय में लगी अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें हटाए जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी ने सड़क से सदन तक विरोध करने का एलान किया है। इधर बीजेपी ने तस्वीरें हटाए जाने की बात को गलत करार दिया है।