Top 3 News Of The Day: बेंगलुरु में एक AI इंजीनियर की आत्महत्या पर पूरे देश में चर्चा हो रही है, 34 साल के अतुल सुभाष (Atul Subhash) ने अपनी पत्नी और सास पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने करीब डेढ़ घंटे का वीडियो और 24 पेज का खत लिखकर कहा कि और कोई उपाय नहीं बचा है. अतुल का शव उनके फ्लैट से मिला. कमरे में जस्टिस इज ड्यू लिखी एक तख्ती भी मिली, पुलिस ने अतुल की पत्नी और पत्नी के परिवार पर आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी और दिल्ली एनसीआर में बारिश के चलते ठंड का प्रकोप बढ़ गया है...मौसम विभाग के मुताबिक कड़ाके की ठंड पड़ने से पारा गिर सकता है...मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में 14 दिसंबर तक शीत लहर का येलो अलर्ट जारी किया है...पहाड़ों में बर्फबारी और बारिश के चलते दिल्ली में ठंड काफी बढ़ गई है...हाल ही में हवा की क्वालिटी थोड़ी सुधरी थी लेकिन दिल्ली में एक बार फिर हवा की क्वालिटी खराब स्तर पर आ गई है...