AAP vs Congress: 'इंडिया' गठबंधन (INDIA Alliance) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं ने कांग्रेस के प्रति नाराजगी जताई है। सूत्रों के अनुसार, AAP गठबंधन से कांग्रेस को बाहर करने की रणनीति बना रही है। पार्टी के भीतर इस मुद्दे पर विचार-विमर्श चल रहा है, खासकर तब जब कांग्रेस के खिलाफ कई मुद्दों पर विवाद गहरा गया है। इसके अलावा, अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने से भी पार्टी में नाराजगी देखने को मिल रही है। ऐसे में 'इंडिया' गठबंधन के भविष्य को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।