कर्नाटक : हासन में किसान के 2 लाख से अधिक कीमत के टमाटर हुए चोरी

  • 2:17
  • प्रकाशित: जुलाई 06, 2023
कर्नाटक के एक किसान ने आरोप लगाया कि उसके खेत से 2.5 लाख रुपये के टमाटर चोरी हो गए. महिला किसान धरानी ने हसन जिले में 2 एकड़ के विशाल खेत में टमाटर उगाए. टमाटर की कीमतें आसमान छूने के साथ, धरानी फसल काटने और उसे बाजार तक पहुंचाने की योजना बना रही थी . लेकिन बची हुई फसल भी चोरों ने नष्ट कर दी. इस मामले में हलेबीडु पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है.

 

संबंधित वीडियो