मुंबई में 100 के करीब बिक रहा टमाटर, बिगड़ा लोगों के किचन का बजट

नींबू के बाद अब देश में टमाटर मंहगा हो गया है. दक्षिण भारत की तरह मुंबई में भी टमाटर अब खुदरा बाजार में 100 रुपये के करीब बिकना शुरू हो गया है तो थोक बाजार में कीमत 70 से 80 रुपये किलो है. हमारे सहयोगी सुनील सिंह ने मुंबई की दादर सब्‍जी मंडी का हाल जाना. 

संबंधित वीडियो