Noida Uber Accident: Driver की एक झपकी ने ले ली राकेश अरोड़ा की जान | Cab | NDTV India

Noida Uber Accident: नोएडा में 59 साल के शख्स राकेश अरोड़ा की सड़क हादसे में मौत हो गई। कहा जा रहा है कि उबर ड्राइवर को नींद आ गई और उसकी टैक्सी दिल्ली-नोएडा डायरेक्ट फ्लाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई- जिसमें राकेश की जान चली गई और ड्राइवर घायल हो गया। राकेश अरोड़ा नोएडा के रहने वाले थे और 11 जून को उन्होंने आईजीआई एयरपोर्ट के लिए उबर बुक की थी लेकिन ये बुकिंग जानलेवा साबित हुई। परिवार का आरोप है कि आईफोन पर आए क्रैश मैसेज के ज़रिए पता चला कि उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया है। उबर की तरफ़ से उन्हें कोई जानकारी तक नहीं दी गई। 

संबंधित वीडियो