टोक्यो पैरालिम्पिक्स: जैवलिन कोच नवल सिंह बोले- सुमित आंतिल का वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ मेडल आने की उम्मीद

  • 4:46
  • प्रकाशित: अगस्त 29, 2021
जैवलिन कोच नवल सिंह ने कहा कि टोक्यो पैरालिम्पिक्स में हमें जैवलिन थ्रो में पदक की काफी उम्मीद है. उन्होंने कहा कि सुमित आंतिल का वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ मेडल आने की उम्मीद है. अभी सुमित और संदीप चौधरी के बीच फाइट है क्योंकि नंबर वन और नंबर दो यही दोनों खिलाड़ी चल रहे हैं. मुझे सुमित से ज्यादा उम्मीद है.

संबंधित वीडियो