ओलंपिक (Olympic) में भारत का प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं रहा. इस साल गोल्ड मेडल (Gold Medal) से हम दूर रह गए हालांकि नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने सिल्वर जीतकर देश का मान बढ़ाया. कुल छह मेडल भारत ने जीते हैं लेकिन क्या ये 140 करोड़ से ज़्यादा के देश के लिए काफी है. आप सोचिए Dominicia जिसकी जनसंख्या सिर्फ़ 73,000 है उसने भी एक गोल्ड जीत लिया है तो वहीं Saint Lucia जिसकी जनसंख्या दो लाख से भी कम है उसने भी ओलंपिक में गोल्ड जीता है. मेडल टैली में चीन छोड़कर जितने भी देश हैं उनकी जनसंख्या हमसे कम है लेकिन हम फिर भी बहुत पीछे रह गए हैं. पूर्व इंडियन शूटर शिमॉन शरीफ ने कहा कि ओलंपिक में शूटरों का प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन और बेहतर हो सकता था.