भारत ने इस बार ओलिंपिक खेलों में सात पदक जीतकर शानदार प्रदर्शन किया. बड़ी बात यह है कि इस बार भी कुश्ती ने अपना खाता खाली नहीं जाने दिया. कुश्ती में कांस्य पदक जीतने वाले बजरंग पूनिया ने एनडीटीवी से विशेष बातचीत में कहा कि देशवासियों को जो अपेक्षाएं थीं वो मैं पूरी नहीं कर पाया. उन उम्मीदों को पूरा करने के लिए मैं और ज्यादा मेहनत करूंगा.