जिन टोक्यो ओलिंपिक खेलों से नोवाक जोकोविच जैसे 20 ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सुपरस्टार टेनिस खिलाड़ी बग़ैर कोई मेडस जीते बाहर हो गए...यहां तक कि ब्रॉन्ज़ मेडल भी नहीं जीत पाए, जिन खेलों से केंटो मोमोटा जैसे दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी हारकर बाहर हो गए, जिन खेलों से अमेरिकी सुपरस्टार जिमनास्ट साइमन बाइल्स मेंटल हेल्थ का हवाला देकर बाहर हुईं...वहां बेहद दबाव में खेलते हुए भी पीवी सिंधु टूटी नहीं बल्कि पोडियम पर जगह बनाने में कामयाब हुईं. लगातार दूसरी बार. रियो के सिल्वर के बाद सिंधु का खेल कैसे और बेहतर हुआ और इस ऐतिहासिक कामयाबी की क्या रही वजह ...बता रहे हैं NDTV संवाददाता विमल मोहन