टोक्यो में जारी ओलिंपिक महाकुंभ में शनिवार को भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra wins Gold) ने जेवलिन थ्रो (Javelin throw final) में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया है. इस कारनामे के साथ ही नीरज चोपड़ा ओलिंपिक की व्यक्तगित प्रतिस्पर्धा में सोना जीतने वाले इतिहास के सिर्फ दूसरे और एथलेटिक्स में यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय एलीट बन गए गए हैं. वहीं, हरियाणा स्थित नीरज चोपड़ा के खंडारा गांव में जश्न का माहौल है. गांव के आसपास के लोग खुशी में नीरज चोपड़ा के घर पहुंच रहे हैं. लोग मिठाइयां खिला रहे हैं और आतिशबाजी कर रहे हैं. नीरज के पिता को फूलों का हार पहनाकर और गुलदस्ता देकर सम्मानित कर रहे हैं. इसी के साथ ही गोल्ड मेडल मिलने पर पूरे देश में जश्न का माहौल है.