केंद्रीय ट्रेड यूनियनों (Central Trade Unions) ने आज और कल भारत बंद की घोषणा की है. सोमवार यानी 28 मार्च, 2022 को एक बार फिर सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने तेल के रिटेल दामों में वृद्धि कर दी है. यह सात दिनों में छठी बार है, जब पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है. चंडीगढ में पंजाब के नहीं, बल्कि केंद्रीय सेवाओं के नियम लागू होंगे. इस फैसले को लेकर पंजाब आप सरकार ने सवाल उठाए हैं. पेश हैं आज की प्रमुख खबरों की सुर्खियां.