बिहार के जमुई जिले की पूरी अर्थव्यवस्था बीड़ी के कारोबार पर टिकी है लेकिन पहले नोटबंदी फिर जीएसटी और अब लॉकडाउन के चलते पूरे उद्योग की कमर टूट गई है. उद्योग से जुड़े 10 लाख लोग भुखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं. कई लोग तो दिन के महज पांच रुपये की ही कमा पाते हैं. वह बताते हैं कि 1000 बीड़ी बनाने में दो दिन लगते हैं और इसके एवज में उन्हें 85 रुपये मिलते हैं.