संसद के मानसून सत्र के पहले दिन आज तृणमूल कांग्रेस के सांसद साइकिल से संसद भवन पहुंचे. पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती क़ीमतों के विरोध में इन सांसदों ने साइकिल की सवारी की. इनका कहना है कि हम अपने साइकिल मार्च के ज़रिए ये संदेश देना चाहते हैं कि आम आदमी के लिए अब गाड़ी चलाना कितना मुश्किल हो गया है. साथ ही इन्होंने मांग की है कि सरकार पेट्रोल-डीज़ल की क़ीमतों में हुई बढ़ोतरी को तत्काल वापस ले.