बंगाल चुनाव में सुरक्षा बलों की तैनाती को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि, “हमने चुनाव आयोग से मिलकर 3 बुनियादी मुद्दे उठाए. हमने बूथ पर पैरामिलिट्री की तैनाती को लेकर बात की है. दूसरी बात, पैरामिलिट्री फोर्स के साथ स्थानीय भाषायी समस्या है, जिसको लेकर भी बात की. हमने चुनाव आयोग से कहा कि केंद्रीय बलों की तैनाती से लोगों में डर पैदा होगा. चुनाव आयोग ने कहा है कि हम इस संबंध में गृह मंत्री से बात करेंगे.”