तीस हजारी कोर्ट हिंसा मामले का एक नया CCTV फुटेज सामने आया है. फुटेज में मामला के शुरू होने के कारण को देखा जा सकता है. फुटेज में दिख रहा है कि कैसे एक वकील पुलिस वैन की बगल में कार पार्क करते है. पुलिस वाले ने वकील से कार को वहां से हटाने के लिए कहा, लेकिन वकील ने इससे इंकार कर दिया. इससे यह पता चलता है कि यह मामला वर्चस्व का है जो काफी पहले चल रहा है. हालांकि जिस बड़े पैमाने पर यह हिंसा हुई है इससे पहले ऐसी हिंसा नहीं देखी गई थी. फुटेज में दिखता है कि मामूली कहा सुनी के बाद पुलिस वाले वकील को लॉकअप में ले जाते है. इस दौरान वह वकील के साथ कोई बदसलूकी या मारपीट नहीं करते. वहीं लॉकअप से छूटने के बाद वकील चला जाता है और फिर अपने साथियों को लेकर वापस आता है. जिसके बाद हिंसा भड़क उठती है.