देश प्रदेश : जुमे के मद्देनजर यूपी में कड़ी सुरक्षा, चप्‍पे-चप्‍पे पर रखी जा रही है नजर

उत्तर प्रदेश के कई शहरों में आज जुमे की नमाज को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील इलाकों में पीएसी की 130 से ज्‍यादा और केंद्रीय बलों की 10 कंपनियों को तैनात किया गया है. सहारनपुर में जिला प्रशासन ने कल पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च निकाला. वहीं प्रयागराज में हिंसाग्रस्‍त क्षेत्रों की कड़ी निगरानी रखी जा रही है.