Sambhal Masjid Update: संभल आज फिर चर्चा में है...नजरें आज इलाहाबाद हाइकोर्ट में होने वाली सुनवाई पर थी...संभल की मस्जिद कमेटी ने वहां जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई की इजाज़त मांगी थी। लेकिन, हाइकोर्ट ने कहा कि- कमेटी सफाई कर सकती है, रंगाई-पुताई की इजाज़त अभी नहीं मिलेगी...आखिर संभल के हालात कैसे हैं... हमने ग्राउंड पर जाकर लोगों से बात की...तो अंदाजा लगा कि...वहां हालात सुधरे हैं, लेकिन एक तरह की चुप्पी है जो बता रही है कि स्थितियां और सामान्य होनी बाक़ी हैं.