RLD General Secretary Shahzeb Rizvi Resigns: अब NDA में सहयोगी जयंत चौधरी की पार्टी RLD में वक्फ बिल का सपोर्ट करने पर बगावत शुरू हो गई है. RLD के प्रदेश महासचिव शाहजेब रिजवी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. साथ ही साथ उन्होंने जयंत चौधरी को साफ शब्दों में कहा कि आप चौधरी चरण सिंह जी के बताए हुए रास्ते से भटक गए हैं.