भारत सरकार ने पिछले दिनों ही गेहूं के निर्यात पर रोक लगा दी थीं. जिस वजह अभी भी देश के कई बंदरगाहों पर हजारों मीट्रिक टन गेंहू फंसा हुआ है. ऐसा ही एक बंदरगाह है कांडला पोर्ट. जहां अभी भी गेहूं से लदे तकरीबन पांच हजार ट्रक खड़े हैं. हालांकि 13 मई तक के ऑर्डर वाले गेहूं को रोका नहीं जाएगा. वहीं डीजीएफटी ने कहा कि सरकार देश की खाद्य सुरक्षा को पुख्ता करने के लिए ये कदम उठाया है.