सिंधुदुर्ग से आए शिवसैनिक अरविंद भोसले ने 2005 में नारायण राणे के शिवसेना छोड़ने के बाद नंगे पांव रहने की कसम खाई थी। उन्होंने राणे के हारने तक जूते-चप्पल नहीं पहनने की कसम खाई थी। आज उद्धव ठाकरे से मिलने के बाद वह नौ साल बाद जूते पहनेंगे। उनसे बात की हमारे सहयोगी योगेश दामले ने...