केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की महाराष्ट्र में गिरफ्तारी पर बवाल शुरू हो गया है. नारायण राणे की कल गिरफ्तारी हुई और रात में उनको जमानत दे दी गई. उन्होंने इसके बाद आज प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि शिवसेना ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. उन्होंने शिवसेना और उद्धव ठाकरे पर हमला बोला और कहा कि आज हाई कोर्ट में सुनवाई में फैसला मेरे पक्ष में आया है. महाड में भी मेरे पक्ष में फैसला आया था. 17 सितंबर तक अगली सुनवाई तक मैं कुछ ज्यादा नहीं बोलूंगा. लेकिन, आप लोग आए हैं तो मैं बात करूंगा. कुछ लोग मेरे अच्छेपन और मित्रता का फायदा उठाते हैं, ये मेरी समझ में आया है, लेकिन मैं आज कुछ बोलूंगा नहीं.