महाराष्ट्र में एक नया विवाद खड़ा हो गया है. यह विवाद शिवसेना अघाड़ी और बीजेपी के बीच है. दो नेताओं के बीच का यह मामला है, नारायण राणे जो कि केंद्र में मंत्री हैं, बीजेपी के नेता हैं, उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ कुछ टिप्पणी की और फिर विवाद शुरू हो गया. महाराष्ट्र के मंत्री और मुंबई एनसीपी के अध्यक्ष नवाब मलिक ने इस विवाद को लेकर कहा कि अगर कोई इस तरह से बयान दिया गया कि मुख्यमंत्री के कान के नीचे थप्पड़ मारेंगे, इस तरह का बयान एक केंद्रीय मंत्री देता है, निश्चित रूप से एक कॉन्स्टीट्यूशनल अथॉरिटी पर बैठा हुआ व्यक्ति है, तो इस पर कानूनी कार्रवाई की गई. गिरफ्तारी हुई और मजिस्ट्रेड साहब ने गिरफ्तारी को जायज करार दिया. निर्देश दिया कि इस तरह का बयान आगे नहीं देंगे.