Haryana Elections: कालका से भाजपा प्रत्याशी शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) महिलाओं को सशक्त करना चाहते हैं और यही कारण है कि पहले महिलाओं का वोट प्रतिशत 33% था लेकिन प्रधानमंत्री इस प्रतिशत को 50 तक लाने की ओर अग्रसर है और इससे पता चलता है कि प्रधानमंत्री महिलाओं को अग्रिम श्रेणी में लाकर खड़ा करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कालका में नशा लगातार बढ़ रहा है जिसको लेकर भाजपा द्वारा अभियान भी चलाया जा रहा है और हमारा उद्देश्य यही है कि कालका को नशा मुक्त बनाना है क्योंकि नशे से बहुत सारे बच्चे प्रभावित हो रहे हैं नशे के कारण युवा अपनी जान भी गवा रहे हैं। भाजपा द्वारा जारी किए गए मेनिफेस्टो पर बोलते हुए शक्ति रानी शर्मा ने कहा कि भाजपा ने पिछले 10 वर्षों में बहुत विकास कार्य किए हैं और आगे भी भाजपा को ही सत्ता में आना चाहिए ताकि एक अच्छी सरकार लोगों को मिले जो लोगों के हित की बात करें. स्थानीय मुद्दों पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि जनता के बेसिक मुद्दे तो है ही क्योंकि कालका का क्षेत्र वर्ग काफी बड़ा है इसलिए अलग-अलग क्षेत्र में अलग-अलग डिमांड लोगों की रहती है पहाड़ी क्षेत्र में जहां पशुओं की समस्या है तो वही अर्थ पहाड़ी इलाकों में पानी की समस्या एक बड़ी समस्या है बच्चों को लेकिन एक सबसे बड़ी जरूरत है वह रोजगार की जरूरत है ताकि उन्हें दूसरे क्षेत्र में रोजगार के लिए नही जाना चाहिए। भाजपा नेताओं के बीच चल रही नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के सभी कार्यकर्ता व नेता एकजुट है और सभी एकजुट होकर चुनाव जीतने के लिए काम कर रहे हैं भाजपा में गुटबाजी जैसी कोई समस्या नहीं है।