Scrap Mafia से ऐसे Crorepati Gangster बना Ravi Kana, रवि काना के गांव से Ground Report | City Centre

  • 19:03
  • प्रकाशित: अप्रैल 25, 2024
कबाड़ (स्क्रैप ) माफिया से करोड़पति गैंगस्टर बनने तक का सफर तय करने वाले रवि नागर उर्फ रवि काना (Ravi Kana) का साम्राज्य खत्म होने की कगार पर है. थाईलैंड पुलिस ने मंगलवार को रवि काना और उसकी महिला दोस्त काजल झा (Kajal Jha) को गिरफ्तार किया. पुलिस अब तक 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की प्रॉपर्टी जब्त कर चुकी है. रवि काना को बहुत जल्द भारत लाया जाएगा. इस बीच NDTV इस माफिया के गांव से ग्राउंड रिपोर्ट दिखा रहा है. आइए जानते हैं गांव के एक आम आदमी ने स्क्रैप माफिया से करोड़पति गैंगस्टर तक का सफर कैसे तय किया.

 

संबंधित वीडियो