Congress का Raebareli और Amethi Seat को लेकर ये है Game Plan ? | Election Cafe | Lok Sabha Elections

लोकसभा चुनावों के पांचवे चरण के नामांकन का आखिरी दिन 3 मई को है लेकिन अभी तक #Raebareli और #Amethi को लेकर #Congress ने अपने पत्ते नहीं खोले है. सब जगह इन दो सीटों को लेकर ही चर्चा है कि आखिर कौन यहां से लड़ेगे. सिर्फ कांग्रेस ही नहीं बीजेपी भी इस बात को लेकर इतंजार कर रही है कि रायबरेली से कौन लड़ेगें ताकि वह अपना उम्मीदवार तय कर सके.  

संबंधित वीडियो