गुजरात के साबरकांठा जिले का आकोदरा गांव देश का सबसे पहला डिजिटल विलेज है. जहां शहरों में नोटबंदी के बाद बैंकों के बाहर अफरातफरी का माहौल है. इस गांव में जिंदगी अपनी पुरानी रफ्तार से चल रही है. गांव की दुकान में कोई घर के बच्चों के लिए नाश्ता खरीदने जाए या दूध लेने जाए तो कैश की जरूरत नहीं है. आखिर ये पूरा डिजिटल गांव है.