बाइक पर बैठ दुनिया को 'ठेंगा' दिखाती ये लड़की- ndtv podcast- gallan with girls

  • 26:25
  • प्रकाशित: सितम्बर 22, 2024

Gallan With Girls: बाइक चलाने का शौक काफी लोगों को होता है. ज्यादातर हम लड़कों को ही बाइक चलते हुए देखते हैं. ऐसे में अगर कोई लड़की हमें बाइक चलाते हुए दिख जाए तो हम हैरान हो जाते हैं, और बार-बार उस लड़की की ओर देखते हैं और दिमाग में बस यही आता है कि एक लड़की बाइक चला रही है... आज के NDTV PODCAST ‘गल्ला विद गर्ल्स…’ हम एक फीमेल बाइक राइडर से आपकी मुलाकात करवाने जा रहे है. जो कि उन लाखों लड़कियों के लिए एक मिसाल है, जो बाइक चलाने का शौक रखती हैं, लेकिन किसी हिचक के कारण बाइक चलाने से डरती है..तो शुरू करते हैं आज का ये शो बाइक राइडर मेघा शर्मा के साथ.