दिल्ली में हुई तीसरी जैवलिन ओपन चैंपियनशिप में कोविड महामाही की मुश्किलों के साथ एक अच्छे क्वालिफिकेशन मार्क के बावजूद 100 से ज्यादा प्रतियोगी हिस्सा लेने आए. यहां कुछ नेशनल रिकॉर्ड भी बने. ये सब ओलिंपिक गोल्ड मेडल विजेता नीरज चोपड़ा की तरह बड़े मुकाम हासिल करना चाहते हैं. इन्हीं में से हरियाणा के फतेहाबाद के एक ही गांव से आईं तीन लड़कियों ने अंडर-16 वर्ग में पोडियम पर कब्ज़ा जमा लिया. अब इनके ख्वाब भी बड़े हो गए हैं.