बागलकोट में सामान्य हो रहे हैं हालात, दो समुदायों में हो गयी थी झड़प

  • 1:44
  • प्रकाशित: जुलाई 07, 2022
कर्नाटक के बागलकोट में पुलिस की मुस्तैदी की वजह से गुरुवार को शांति बनी रही हालांकि केरूर में स्कूल कॉलेज बन्द रहे और धारा 144 शुक्रवार तक लगाए रखने का फैसला किया गया है. बुधवार को कछ युवा एक लड़की के साथ छेड छाड़ के मामले पर आपस मे भिड़ गए थे. 

संबंधित वीडियो