कृषि काननों (Farm Bill) के विरोध में पिछले 13 दिनों से धरने पर बैठे किसानों के साथ बातचीत के छठे दौर की मीटिंग से एक दिन पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किसान नेताओं को बातचीत के लिए बुलाया है. किसान नेताओं ने आज इस प्रस्ताव के मिलने पर कहा कि ये आंदोलन संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले हो रहा है. इसमें 30-32 जत्थेबंदी नहीं है, इसे पंजाब का आंदोलन नहीं समझा जाए. ये पूरे देश का आंदोलन है. अभी तक पांच दौर की बातचीत में कोई हल नहीं निकला है. आज अमित शाह जी ने बुलाया है, उसमें जा रहे हैं क्या निकलेगा यो तो जाकर ही पता चलेगा.