भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर रक्षा विशेषज्ञ रिटायर लेफ्टिनेंट जनरल एसएल नरसिम्हन ने बातचीत में कहा कि भारत और चीन स्थानीय स्तर पर बात करें तो अधिकारियों के पास ऐसे अधिकार रहते हैं कि वे मुद्दे को आपस में सुलझा लें. फिलहाल मामले में कोशिश यह की जा रही है कि जमीनी स्तर पर बातचीत के जरिए ही इस मामले को सुलझाया जाए. उन्होंने कहा कि अभी कब्जे की बात कहना सही नहीं होगा. भारत-चीन की सीमा बहुत स्पष्ट नहीं है इसलिए सेनाओं का टकराव देखने को मिल रहा है. यह हादसा नहीं होना चाहिए था लेकिन इसे सुलझाने की कोशिश करनी चाहिए.