किसान के विरोध प्रदर्शन और भारत बंद को लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (मनोहर लाल खट्टर) ने कहा है कि विपक्ष सस्ती राजनीति करने के लिए किसानों के कंधे पर ये सब किया जा रहा है, ये अच्छी बात नहीं है. लोकतांत्रिक व्यवस्थाओं में इस प्रकार से दवाब बनाकर कोई काम नहीं होते हैं. जो उचित है वो उचित है जो अनुचित है वो अनुचित है. इसलिए उचित बातों को मानकर करके मुझे लगता है कि कल ये फैसला हो जाएगा. खिलाड़ियों के अवॉर्ड वापसी पर खट्टर ने कहा कि एक दौड़, एक होड़...इसमें कौन आगे निकल जाए क्या कहा जा सकता है. राष्ट्रीय सम्मान के नाते किसी को कई चीज दी जाती है तो उन्हें इस प्रकार का व्यवहार नहीं करना चाहिए.