Supreme Court में SIR पर सुनवाई आज, RJD प्रवक्ता ने बताया कोर्ट में क्या दलील देगी पार्टी..| Bihar

  • 7:52
  • प्रकाशित: जुलाई 10, 2025

SIR Hearing in Supreme Court: आज बिहार में चल रही विवादित SIR प्रक्रिया को लेकर सुप्रीम कोर्ट में दाखिल याचिकाओं पर सुनवाई है । मामले में आरजेडी की ओर से मनोज झा ने भी कोर्ट में याचिका दाखिल की है । पार्टी का तर्क है कि केवल तीन कारणों से किसी व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से कट सकता या यों कहें कि जुड़ नहीं सकता है - पहला , वो 18 साल का नहीं हो । दूसरा , वो भारत का नागरिक नहीं हो और तीसरा , वो मानसिक तौर पर दिवालिया हो चुका हो । ऐसे में दस्तावेज़ की कमी से किसी का नाम कट जाए तो ये संविधान के विरुद्ध है । पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो सुबोध मेहता ने कोर्ट में सुनवाई से पहले एनडीटीवी से बात की । #BiharBand #Bihar #RahulGandhi #PappuYadav #TejashwiYadav #Biharelections #RJD

संबंधित वीडियो