Lok Sabha Election में जीत के बाद NDA को लेकर सूत्रों से खबर आई है कि NDA का संयोजक बनाने का भी कोई प्रस्ताव नहीं है. NDA का साझा न्यूनतम कार्यक्रम बनाने पर भी चर्चा अभी नहीं हो रही है और NDA का कोई एक प्रवक्ता नहीं बल्कि NDA प्रवक्ताओं का एक पूरा का पूरा पैनल होगा.