Ghibli Trend को लेकर इन दिनों लोगों में काफई दीवानगी देखी जा रही है. हर कोई इसका इस्तेमाल कर अपनी फोटोज बना रहा है. लेकिन ये खतरनाक हो सकता है, Maharashtra Cyber Cell ने इसे लेकर चेतावनी दी है. उनका कहना है कि इसमें आपका डेटा सेव हो जाता है जिसका गलत इस्तेमाल किया जा सकता है. #GhibliStyle #ViralTrend #CyberCellWarning #AIArt #SocialMediaTrend #HindiNews