Ghibli News: मान लीजिए आप हफ़्तों, महीनों की मेहनत से कोई पेंटिंग बनाएं... उसे बनाते हुए अपनी सारी कला, सारे जज़्बात उसमें उतार दें... और उधर कोई दूसरा किसी मशीन का इस्तेमाल कर उसे पल भर में बना दे... आप निराश होंगे या नहीं... क्या उथल पुथल होगी आपके मन के भीतर... आपके भीतर के कलाकार की क्या हालत होगी... उदाहरण के लिए चार सेकंड की इस क्लिप को देखिए जो हम रिपीट कर आपको दिखाने जा रहे हैं...