AI के पास आपकी तस्वीरों से उठा Digital Privacy का सवाल | Studio Ghibli | NDTV Explainer

  • 1:41
  • प्रकाशित: अप्रैल 01, 2025

Ghibli News: लेकिन अगर मोटे तौर पर इस तरह से स्टूडियो स्टाइल्स या परंपरागत कला शैलियों में कृतियों को कॉपी करने या बनाने की इजाज़त होगी तो वो भी क्या नैतिक मानदंडों पर सही माना जाएगा... दरअसल AI लगभग हर शैली कॉपी कर दे रहा है... उसे बस कुछ सही प्रॉम्प्ट देने होते हैं यानी क्लू... ऐसे शब्द जिन्हें पढ़कर वो उन पर अमल करे... हालांकि किसी कला शैली की नकल की ऐसी क्षमता अकेले चैट जीपीटी में ही नहीं है... इलॉन मस्क का AI chatbot Grok भी Ghibli-style की इमेज जनरेट करने की क्षमता रखता है... इलॉन मस्क के xAI ने Grok 3 में इस खूबी को जोड़ दिया है, जिससे लोग मुफ़्त में Ghibli से प्रेरित तस्वीरें हासिल कर सकते हैं...