उत्तरी ग़ाज़ा के लोगों के लिए घर छोड़ने का अल्टीमेटम खत्म

  • 3:10
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2023
हमास के कब्जे वाले गाजा पट्टी पर इजरायल के घातक हमले जा रही है. इजरायल लडाकू विमानों के साथ साथ रॉकेट- मिसाइलों और ड्रोन जैसे हथियारों से गाजा के इलाकों को चुन-चुन कर निशाना बना रहा है. युद्ध के नौवें दिन इजरायल अब जमीनी रास्ते से गाजा में घुसने की तैयारी में हैं. इसके लिए गाजा की सीमा पर टैंक और तोप पहले से तैनात है.

संबंधित वीडियो