Donald Trump पर हुए हमले से अब भी अमेरिका दहशत में है. मगर ट्रंप पर खतरा टला नहीं! America में फिर से गोलीकांड देखने को मिला है. Republican Convention Center से 1 मील की दूरी पर ये घटना हुई. दो शख्स आपस में लड़ रहे थे जिसके बाद पुलिस ने गोली चलाई, जिससे 1 शख्स की मौत हो गई. घटनास्थल के पास से एक व्यक्ति को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घटना का वीडियो भी शेयर किया है.