Former PM Manmohan Singh समेत 54 राज्यसभा सांसदों का कार्यकाल खत्म | Hot Topic

  • 17:45
  • प्रकाशित: अप्रैल 03, 2024

Manmohan Singh retires from Rajya Sabha:पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और नौ केंद्रीय मंत्रियों सहित राज्यसभा के कम से कम 54 सदस्यों का कार्यकाल मंगलवार और बुधवार को समाप्त हो रहा है. इनमें से कुछ उच्च सदन में नहीं लौटेंगे. पूर्व प्रधानमंत्री सिंह की 33 साल की संसदीय पारी का बुधवार (3 अप्रैल) को समापन होगा. यह उस समय हो रहा है, जब कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी पहली बार उच्च सदन में पहुंच रही हैं.

संबंधित वीडियो