बीजेपी नेता चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा का बयान दर्ज किए जाने के बाद भी स्वामी के खिलाफ FIR दर्ज नहीं की गई है. सोमवार को धारा 164 के तहत बयान दर्ज करा दिए जाने के बाद भी अब तक चिन्मयानंद पर FIR दर्ज नहीं किए जाने पर छात्रा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अब भी स्वामी चिन्मयानंद पर कार्रवाई नहीं कर रही है. इसके साथ ही छात्रा ने SIT से जवाब मांगा है कि आखिर स्वामी चिन्मयानंद पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है? छात्रा का आरोप है कि अब SIT के सदस्य भी उसके सवालों का ठीक से जवाब नहीं दे रहे हैं.