Kargil War: करगिल की जंग के समय संजय कुमार राइफ़लमैन थे. 13 जम्मू-कश्मीर राइफ़ल्स का हिस्सा थे. चौकी नंबर 4875 पर हमले में अहम भूमिका निभाई. चार गोलियां लगीं, बुरी तरह घायल हुए. उन्होंने तीन पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया. कारगिल जंग में वीरता के लिए परमवीर चक्र से सम्मानित किए गए.