यूपी के बलरामपुर में, जो हाल ही में धर्मांतरण गैंग के खुलासे को लेकर सुर्खियों में था, एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। प्रशासन ने एक घर में अवैध रूप से चलाए जा रहे मदरसे पर छापा मारकर उसे बंद करा दिया है। इस अनाम मदरसे के अंदर हॉस्टल जैसी व्यवस्था में 39 लड़कियां रहती मिलीं, जिन्हें 'दीनी तालीम' दी जा रही थी। संचालक कोई भी वैध दस्तावेज पेश नहीं कर सका, जिसके बाद सभी लड़कियों को सुरक्षित उनके परिवारों को सौंप दिया गया। धर्मांतरण के गढ़ में इस अवैध मदरसे के मिलने से इसके असली मकसद और फंडिंग को लेकर कई गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।