Changur पर कसता शिकंजा... बलरामपुर से मुंबई तक ED रेड, STF ने भतीजे को दबोचा | BREAKING

  • 7:13
  • प्रकाशित: जुलाई 17, 2025

Changur News: धर्मांतरण का इंटरनेशनल रैकेट चलाना वाला जलालुद्दीन उर्फ छांगुर जिस छल-धन और बल की ताकत के बलबूते अपना काला साम्राज्य चलाता था, उसे ढहाने में जांच एजेंसियां जुट गई हैं. यूपी एटीएस से लेकर ईडी ने पिछले 24 घंटे में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है. ईडी ने बलरामपुर से लेकर मुंबई तक छांगुर के 14 ठिकानों पर गुरुवार तड़के छापेमारी की. वहीं छांगुर का काला चिट्ठा खोलने वाले गवाहों पर हमला करने वाले तीन गुर्गों की गिरफ्तारी की गई है. छांगुर को ताकत देने वाले उसके भतीजे को भी हिरासत में लेकर एटीएस वो राज उगलवाने में जुट गई है, जिनका अब तक खुलासा नहीं हुआ है.

संबंधित वीडियो