बॉन में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में काम आया विकासशील देशों का दबाव

  • 2:18
  • प्रकाशित: नवम्बर 16, 2017
जर्मनी के बॉन शहर में इन दिनों जलवायु परिवर्तन सम्मेलन चल रहा है. भारत और दूसरे विकासशील देशों का दबाव यहां काम आया और विकसित देश आख़िरकार उस ज़िम्मेदारी को मानने के लिए तैयार हुए जिससे वो लगातार बच रहे थे. बॉन में लिखी जा रही संधि में भारत ये लिखवाने में कामयाब हुआ है कि विकसित देश बताएंगे कि उन्होंने कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए अब तक क्‍या किया और आगे उनकी क्या योजना है. इसी मुद्दे पर जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ हरजीत सिंह से बॉन में हमारे सहयोगी हृदयेश जोशी ने बात की.

संबंधित वीडियो