भारत नें विकसित देशों के उस दावे को आइना दिखाया है, जिसमें विकसित देशों नें दावा किया है कि वो 100 बिलियन डॉलर cliamte finance के लिए mobliise कर चुकें है. climate finance की परिभाषा की कमी...भरोसे और पारदर्शता में कमी लाती है. ये परिभाषा जबकि crystal clear यानि बिल्कुल साफ होनी चाहिए. ताकि कोई असमंजस ना हो...ये कहना है भारत के केंदीय पर्यावरण,वन...जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद यादव का...दुबई में चल रहे cop 28 में बोलते हुए यादव नें कहा कि organiszation for economic co operation and development की सालाना रिपोर्ट ये दावा कर रही है कि साल 2020 में 83 billion यूएस डॉलर मोबीलाइज़ कर दिये गए थे.