ग्लोबल वार्मिंग..यानी गर्म होती धरती दुनिया के सामने सबसे चुनौती है. इसकी वजह से हो रहा जलवायु परिवर्तन नई मुसीबतों की शक्ल में लगातार पूरी दुनिया के सामने आ रहा है. इससे निपटने के लिए दुनिया के देश जो सकारात्मक काम कर रहे हैं. उनमें भारत का स्थान और भी खास हो गया है. पर्यावरण के क्षेत्र में काम करने वाली एक अंतरराष्ट्रीय NGO german watch ने अपनी सालाना रिपोर्ट में जलवायु परिवर्तन से निपटने के मामले में दुनिया के 63 देशों और यूरोपीन यूनियन में भारत को चौथा सबसे बेहतर देश माना है.